ब्यूरो
अवैध निर्माण ध्वस्थिकरण अभियान लगातार हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा निरंतर किया जा रहा है। कॉलोनाइजर अवैध रूप से प्लाटिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। विभाग द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर निरंतर कार्रवाई भी किए जा रही है।
इसी क्रम में सचिव, हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल पर रिज़वान एवं शकील अनवर द्वारा किये गये अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा उपजिलाधिकारी भगवानपुर की प्रशासनिक टीम के साथ ध्वस्तीकरण किया गया ।