हरिद्वार। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट पर कर्मचारी संगठनों ने निराशा जताई है। आय कर स्लैब में कोई बदलाब नहीं करना कोई सामान्य बात नहीं है अपितु सरकार ने देश के सबसे ईमानदार मेहनतकश कर्मचारी संवर्ग से साल भर में बढ़े महंगाई भत्ते से ज्यादा इनकम टैक्स बसूलने का राश्ता निकाला है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष और पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन उत्तराखंड के सदस्य जे पी चाहर ने बजट को कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए छलावा बताया है। चाहर ने बताया कि आय कर स्लैब में परिवर्तन नहीं करके सरकार ने बढ़ी महंगाई के समायोजन के लिए दो छमाही में दिए गए महंगाई भत्ते से अधिक टेक्स बसूल करने की तैयारी करली है। कुल मिलाकर बजट कर्मचारियों के लिए निराशाजनक है।
