तनवीर
हरिद्वार, 23 मार्च। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद सहित कई व्यक्तियों के खिलाफ शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ व उसके भाई के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकद्मा दर्ज किया है। ज्वालापुर निवासी महिला ने विवेक चौहान, मुकेश चौहान व अन्य व्यक्तियों पर शराब के नशे में छेड़छाड़ करने और उसके भाई तथा पति के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना महिला उपनिरीक्षक संदीप भंडारी को सौंपी गयी है।