तनवीर
हरिद्वार, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग पुलिस टीमों ने सुभाष नगर, मोहल्ला तेलियान, मोहल्ला कडच्छ, अम्बेडकर नगर, मोहल्ला कोटरावान, लोधा मण्डी, सीतापुर, सराय, सुभाषनगर, नया गांव, जर्स कंट्री के आस पास डोर डू डोर अभियान चलाते हुए किराएदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया।

280 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन करने के साथ पुलिस टीमों ने सत्यापन नहीं कराने वाले 18 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10-10 हजार रूपए का कोर्ट चालान किया। कुल 1,80,000 हजार रूपए के चालान की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की जाएगी। अभियान के दौरान 32 संदिग्धों व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 8,000 रूपए जुर्माना वूसल किया गया।
पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, बाजार चौकी प्रभारी एसआई आशीष नेगी, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई केदार चौहान, एसआई सोनल रावत, एसआई ललित चुफाल, एएसआई गंभीर तोमर, एएसआई अनिल सैनी, कांस्टेबल रणवीर सिंह, दीपक चौहान, हेमंत पुरोहित, बृजमोहन, मनोज डोभाल, बृजमोहन, कैलाश रावत शामिल रहे।


