Jwalapur news नौकरानी नहीं उड़ाएं लाखों रुपए और जेवर

Crime
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। मां की बीमारी के लिए घर में रखें लाखों रुपए और लाखों के जेवरात चोरी करने की आरोपी नौकरानी को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतरी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नौकरानी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मनीष चौहान पुत्र रामस्वरूप चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर घर में कार्यरत नौकरानी शशि देवी उर्फ छोटी द्वारा 8 अक्टूबर को घर में रखी नगदी आठ लाख तीस हजार रुपए तथा 4 जोड़ी बिछुए (चाँदी), 1 जोड़ी पाजेब (चाँदी) एवं 1 अंगूठी (सोने की) चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना की गम्भीरता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल कई टीमों का गठन किया गया।

टीमों द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ की गई। जांच के दौरान पीड़ित के घर में काम करने वाली नौकरानी महिला पत्नी निवासी जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0), हाल किरायेदार राजा गार्डन गेट, जगजीतपुर, थाना कनखल संदिग्ध पाई गई।

पुलिस टीम द्वारा नौकरानी के कमरे पर दबिश दी। जहाँ वह मौजूद मिली। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की तथा बताया कि उसने मनीष के पिता को अलमारी में पैसा रखते देखा था और उसी अवसर का लाभ उठाकर चोरी की।

उसके किराए के कमरे से दो लाख सत्तर हजार नगद बरामद हुए। शेष राशि के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि बाकी रकम उसने घर के बाहर गली में रेत के नीचे छिपा रखी है। अभियुक्ता की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा वहाँ से ₹3,47,000/- नगद,4 जोड़ी बिछुए,1 जोड़ी पाजेब एवं 1 अंगूठी बरामद की गई।

आरोपी का नाम
महिला निवासी ग्राम गंज, थाना बनियाठेर, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद (उ0प्र0)
हाल पता – किरायेदार राजा गार्डन गेट, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *