तनवीर
हरिद्वार, 6 अक्तूबर। देहरादून से आई विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने ज्वालापुर स्थित विष्णु लोक कॉलोनी, अहबाब नगर और मोहल्ला घोसियान में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 17 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। सभी मामलों में कोतवाली ज्वालापुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई
उपखंड अधिकारी सुश्री अर्चना एवं अवर अभियंता मुकेश रवि ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। सूचनाओं के आधार पर दोपहर छापेमारी की गई, जिसमें बिजली चोरी के मामले सामने आए।
विजिलेंस टीम की भागीदारी
छापेमारी अभियान में देहरादून से आए विजिलेंस अधिकारियों ने भी भाग लिया। लाइनमेन श्रवण गिरी, सुशील कुमार, फरमान राव और पटवारी समेत अन्य कर्मियों ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
कानूनी कार्रवाई और सख्ती
विद्युत विभाग ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी रोकने के लिए इस तरह की छापेमारी नियमित रूप से जारी रहेगी।
क्षेत्र में हड़कंप
इस औचक कार्रवाई से इलाके में बिजली चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी ने यह साफ कर दिया है कि बिजली चोरी के खिलाफ विजिलेंस टीम और विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इससे न केवल राजस्व की हानि को रोका जा सकेगा, बल्कि बिजली की आपूर्ति में सुधार भी होगा।