तनवीर
हरिद्वार, 26 जुलाई। मोटरसाईकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाइकिल का फ्रेम और पार्ट्स बरामद हुए हैं। शुक्रवार को जगजीतपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर लाल मंदिर कालोनी से बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों साहिल पुत्र सनव्वर निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर व विशाल कुमार पुत्र तिलक राम निवासी चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला पावधौई ज्वालापुर को चोरी की गयी बाइक के फ्रेम व पार्टस के साथ पुल जटवाड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई मनीष भंडारी, एएसआई अनिल सैनी, हेडकांस्टेबल हिमेशचंद्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।