तनवीर
परिवार ने पुलिस का जताया आभार
कनखल पुलिस के अथक प्रयास से जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया का पोता रक्षित वालिया कुशल घर लौटा। रक्षित वालिया 9 मई को घर से ऋषिकेश जाने की बात कह कर निकाला था। कनखल पुलिस एवं परिवार रक्षित वालिया की खोजबीन में जुटी हुई थी। रक्षित वालिया को दिल्ली से सकुशल खोज निकाला।
रक्षित वालिया के पिता अमित वालिया एवं माता काफी खुश है। पूरा परिवार कनखल थाना अध्यक्ष भावना कैंथोला एवं उनकी टीम का तहे दिल से आभार प्रकट कर रहे हैं। पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि कनखल थाना अध्यक्ष भावना कैंथोला एवं उनकी पुलिस टीम के अथक प्रयासों से उनका पोता कुशलता पूर्वक घर लौट आया है। उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से आभार प्रकट किया।