Kanwar Yatra 101 फीट की तिरंगा कांवड़ लेकर रवाना हुआ सहारनुपर का सदाशिव ग्रुप,देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

Uttrakhand Kanwar Yatra


हरिद्वार, 18 जुलाई। युवाओं में भगवान शिव की भक्ति के साथ देश भक्ति का जज्बा एवं सेवा का संकल्प जगाने के उद्देश्य से सहारनपुर जनपद के हंगावली गांव के सदाशिव ग्रुप के 25 सदस्यों की टीम 101 फीट की तिरंगा कांवड़ लेकर हरिद्वार से हंगावली के लिए रवाना हुई है। शिव भक्ति के साथ देश सेवा का संदेश देते हुए आगे बढ़ रही सदाशिव गुप की 101 फीट तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

टीम में शामिल रवि और सुनील ने बताया कि यह ग्रुप की पहली कांवड़ यात्रा है। कहा कि युवा पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने के साथ देश सेवा के प्रति भी समर्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से देश को आजादी मिली है। देश पर मर मिटने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर युवा देश सेवा का संकल्प लें और देश की तरक्की में योगदान दें। यही सदाशिव ग्रुप की कांवड़ यात्रा का उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *