विडियो:-कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

Politics
Spread the love

तनवीर


जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी कांग्रेस-राजवीर सिंह चौहान

हरिद्वार, 14 मई। कर्नाटक चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न लगातार जारी है। रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भेल सेक्टर फोर स्थित कार्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने धर्म की राजनीति को नकारते हुए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान कर कांग्रेस को जनादेश दिया है।

कर्नाटक की जनता के इस फैसले का लाभ कांग्रेस को अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा। राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से परेशान है। हिमाचल के बाद कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपकर जो भरोसा जताया है। उसे कांग्रेस बरकरार रखेगी। कर्नाटक में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का जो संचार हुआ है। इसका फायदा पार्टी को उत्तराखंड में भी मिलेगा। उत्तराखंड में इसी वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी।

इसके अलावा वर्ष के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस शानदार जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से परेशान देश की जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा व ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कर्नाटक में बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। कांग्रेस की जीत से साफ हो गया है कि कोई कितना भी जहर घोलना पर चाहे देश की जनता के बीच भाईचारा खत्म नहीं होगा।

कर्नाटक में भ्रष्टाचार और एक दूसरे को आपस में लड़ाने की दुकान बंद हुई है और भाईचारे की दुकान शुरू हुई है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देगी और राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नईम कुरैशी व जटाशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक में मिली जीत ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का व्यापक प्रभाव हुआ है। जनता अपने मुद्दों के प्रति जागरूक हुई है।

इस दौरान ओपी चौहान, बीएस तेजियान, अमन गर्ग, कैलाशचंद प्रधान, यशवंत सैनी, अमित नौटियाल, गुलबीर चौधरी, अंजू द्विवेदी, अनिल भास्कर, रफी खान, ए.ए.खान, अंबिका पांडेय, सद्दीक गाड़ा, शहाबुद्दीन अंसारी, इसरार अहमद, रियाज अहमद, मेहरबान खान, तासीन अंसारी, रईस अब्बासी, सौरभ सैनी, आरबीएल वर्मा, अमित तेजियान, नीरज कुमार, मनोज यादव, सत्येंद्र वर्मा, अमन कुमार, प्रीतम बर्मन, राजेंद्र श्रीवास्तव, मनीष कुमार, नईम कुरैशी, जटाशंकर श्रीवास्तव, मनीष कुमार, कमल रोहेला, आशुतोष चौहान, सीपी सिंह, सत्यपाल शास्त्री, भगवान सिंह तोमर, एलएस रावत, नीरज कुमार, हरजीत, जीतू चधरी, राजेश कुमार, गौरव चौहान, पदम कुमार, सतवीर चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *