तनवीर
हरिद्वार :-भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल से रिहाई के बाद उन्हें जिला अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंगलवार को जिला कोर्ट में उनकी जमानत को मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद आज पूरे दिन प्रक्रिया को पूरा करते हुए शाम को उन्हें जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अपने समर्थकों के उत्साह के बीच में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रिहा होने के बाद कहा कि यह सत्य की जीत है और उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा विश्वास हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनके पक्ष को जमानत मिलेगी और आज पूरी कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए वे यहां से डिस्चार्ज कर अपने घर भेज दिया है।


