लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


उद्योगों को बढ़ावा दे रही सरकार-त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार, 5 जनवरी। लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई द्वारा सिडकुल मंे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी सांसद त्रिवेद्र सिंह रावत, रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं संगठन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संगठन की और से विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक ज्ञापन भी मुख्य अतिथी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा गया। कार्यक्रम मंे हरिद्वार के सैकड़ों उद्यमी शामिल हुए।

लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के हित में संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त करने एवं उद्योगों को व्यावहारिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री रोहित भाटिया ने कहा कि हरिद्वार जैसे औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग न केवल आर्थिक विकास का आधार हैं, बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका का प्रमुख साधन भी हैं। संगठन निरंतर संवाद एवं सकारात्मक समन्वय के माध्यम से उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सरकार एवं प्रशासन के साथ कार्य कर रहा है।
रोहित भाटिया ने बताया कि लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई द्वारा आगामी फरवरी माह में एक भव्य औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 250 प्रदर्शक, 10,000 से अधिक उद्यमी एवं लगभग 200 निर्यातक भाग लेंगे। यह प्रदर्शनी हरिद्वार के औद्योगिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने सभी उद्यमियों से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर सामूहिक शक्ति के माध्यम से अपने उद्योग एवं राष्ट्र के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग भारती हरिद्वार एवं नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता भी संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत उद्यमियों को रियायती दरों पर गैस उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य अतिथी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक आदेश चौहान ने उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार उद्योगों को आगे बढ़ाने के अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा मिल रहा है।
कार्यक्रम में लघु लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह तोमर, प्रदेश महामंत्री रोहित भाटिया, प्रदेश संरक्षक कैलाश मेलाना, पलक अधिकारी, अनिल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित त्यागी, विभाग प्रमुख लोकेंद्र, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग से अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, सुमित अग्रवाल, हरिद्वार नेचुरल गैस से विकास बोर,ा फार्मा एग्जीबिशन से चिराग सहित दर्जनों उद्योगपति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *