लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 5 अक्तूबर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शेखर कुमार के नेतृत्व में रोशनाबाद स्थित अम्मा भोजनालय से डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एहतेशाम ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलरशाही पर उतर आयी है। लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद निंदनीय है। किसानों के ऊपर अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि यदि दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी अतहर अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार को तीनो काले कानून तत्काल वापस लेने चाहिए। कानूनों के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन में अब तक सैकड़ो किसान शाहिद हो चुके हैं। रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष शिवकुमार डिक्किन ने कहा कि किसानों के वोट से राज करने वाली बीजेपी किसानों का ही उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाएं और लखीमपुर घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मिनाज, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि किरत, जिला महासचिव मोहसीन, जिला महासचिव सौरभ काका, महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, दीपक राठौर, रोबिन गौतम, अर्जुन कुमार, कपिल कुमार, परवेज अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *