विडियो:-गंगा दशहरे पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी‌

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 जून। गंगा दशहरे पर देश के तमाम राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैडी समेत अन्य घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य देकर और दान पुण्य कर परिवार के लिए मंगल कामना की। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी को गंगा स्वर्ग से धरती पर आयी थी। इसीलिए इस दिन को गंगा दशहरे के रूप में मनाया जाता है।

माना जाता है कि जिस गंगा धरती पर आयी थी। उस दिन दस विशेष प्रकार के ज्योतिषीय संयोग बने थे। इन विशेष ज्योतिषीय संयोगों में गंगा स्नान करने से दस प्रकार के पापों का शमन होता है। पुरोहितों और ज्योतिषियों के अनुसार रविवार को संपन्न हुए गंगा दशहरा स्नान पर दस में से छह संयोग विद्यमान रहे। जिसका लाभ उठाने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार के गंगा तटों पर उमड़ आए।


स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 10 जोन व 26 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व यातायात के प्रबंध लागू किए गए थे। लेकिन लाखों श्रद्धालुओं और हजारों वाहनों की भीड़ के सामने यातायात प्रबंध नाकाफी सिद्ध हुए और हाईवे से लेकर शहर के अंदर हर और दिन भर की जाम की स्थिति बनी रही। हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। भीषण गर्मी और लू के बीच वाहनों में सवार लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। तमाम पार्किंग वाहनों से फुल रही।

होटल, धर्मशाला और लॉज एक दिन पहले ही फुल हो चुके थे। आश्रम भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे। गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान और वीकेंड के चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार में उमड़ आयी। जिसके चलते यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। यातायात को संभालने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को खुद सहयोगी अधिकारियों के साथ हाईवे पर उतरना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *