तनवीर
हरिद्वार, 15 जून। लकसर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने, रैश ड्राईविंग, सटंट बाजी, शराब के नशे में वाहन चलाने आदि के मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट व मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत चालान कर जुर्माना वूसल किया है।
ऑपरेशन लगाम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रविवार को लकसर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानो पर शराब व मादक पदार्थाे का सेवन, मोडीफाईड साईलेन्सर, हूटर लगे वाहन चालको, शराब पीकर वाहन चलाने वालो, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं रैश ड्राईविंग तथा स्टंट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान व जुर्माने की कार्रवाई की।
जिसमें पुलिस एक्ट के तहत 16 लोगों का चालान कर 4 हजार रूपए, एमवीए एक्ट के तहत 4 हजार रूपए जुर्माना वूसल किया। 1 वाहन को सीज किया गया तथा 1-1 हजार रूपए के 10 चालान कोर्ट को प्रेषित किए।


