तनवीर
हरिद्वार, 15 जून। समाजसेवियों और भीमगोड़ा के लोगों ने पौराणिक भीम कुंड पर स्थापित भीम की खंडित प्रतिमा के जिर्णाेद्धार की मांग की है। महंत शुभम गिरी ने बताया कि पिछले दिनों पौराणिक भीमकुंड पर स्थापित महाबली भीम की प्रतिमा खंडित हो गयी थी। प्रतिमा का अंगूठा व गदा क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खंडित प्रतिमा का जीर्णोद्वार किया जाए या नई प्रतिमा लगायी जाए। साथ ही भीमकुंड का सौंदर्यकरण भी किया जाए। महंत शुभम गिरी ने कहा कि बड़ी संख्या में भीमकुंड के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।
खंडित प्रतिमा को देखकर श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के प्रतीकों का संरक्षण संवर्धन किया जाना चाहिए। भीमकुंड पर लगी भीम की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण जरूरी है। कुंभ मेले से पूर्व भीमकुंड के सोन्दर्यकरण के काम को तेजी के साथ किया जाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के साथ हरिद्वार की पहचान है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से भीमकुंड के सौंदर्यकरण की मांग के साथ प्रतिमा को ठीक करने की मांग की।
