विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 अक्तूबर। भारतीय जागरूकता समिति के संयोजन में हरिओम सरस्वती पीजी कालेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को यातायात कानूनों, सोशल मीडिया, साइबर क्राइम आदि के विषय में जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्य परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी ने कहा कि सड़क पर नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इससे हम स्वयं के साथ दूसरों की भी सुरक्षा सकते हैं। दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा। यातायात पुलिस निरीक्षक संदीप नेगी ने कहा कि अपने घर परिवार और आसपास के लोगों को कानून के प्रति जागरूक करे। जागरूकता ही बचाव है।

पिरान कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग संभलकर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें।
भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मिगलानी ने सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मौज मस्ती और अपराध में मामूली से अंतर है। कई बार मौज मस्ती अपराध में बदल जाती है। युवाओं को इससे बचना चाहिए। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डा.अंकित सैनी ने कहा कि प्रत्येक युवा कानून के प्रति जागरूक रहे और कानून का सम्मान करें।

शिविर की अध्यक्षता कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डा.अजयवीर सिंह पुंडीर उसने कहा कि कोई भी अपराध होने पर कानून की सहायता लेनी चाहिए और कभी भी कोई झूठी शिकायत ना करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि एडवोकेट रमन सैनी, यातायात पुलिस उप निरीक्षक राकेश थपलियाल, यातायात पुलिस उप निरीक्षक रमेशचंद्र पंत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डा.योगेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डा.रविंद्र कुमार, डा.जयदेव कुमार, डा.सुरभि सागर, डा.स्वाति, डा. रिमझिम पुंडीर, अमित कुमार, अंकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *