जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं दी विधिक जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 मई। भारतीय जागरूकता समिति ने पुलिस व जिला विधिक प्राधिकरण के सहयोग से डीपीएस रानीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स, ट्रैफिक व साइबर लॉ के बारे में जागरूक किया। शिविर में मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, एसपी क्राइम जितेन्द्र महरा एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, पंकज कुमार, कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, प्रीती जोशी आदि उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की ड्रग्स का सेवन करना, बेचना और खरीदना एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गंभीर अपराध है। जिसमे उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया बड़े ड्रग्स व्यापारी बच्चो को ड्रग्स पेडलर की तरह यूज करते हैं। ड्रग्स नर्वस सिस्टम को ख़राब कर देता है। जिसका प्रभाव सेवन करने वाले के साथ उसके परिवार पर भी होता है। इसलिए ड्रग्स से हमेशा दूर रहें।

एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लोगो को भ्रमित कर ठगी करते हैं। इसलिए किसी भी अजनबी व्यक्ति से अपने बैंक एकांउट, एटीएम पिन आदि जानकारी शेयर ना करें। सोशल मीडिया एकांउट का उपयोग भी सावधानी से करें।
जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि बाल अपराध के मामलों में जेजेएक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है और बच्चो को बाल सुधार गृह भेजा जाता है। इसलिये अपराध की तरफ न जाकर अपने भविष्य की ओर फोकस करें। उन्होंने बच्चो को जिला विधिक प्राधिकरण के कार्य एवं सुविधाओ के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
स्कूल के प्रिन्सिपल डा.अनुपम जग्गा, वाईस प्रिंसिपल परमिंदर सिंह, हेडमिस्टिेªस उमा पांडे, ने समिति के प्रयासों की सरहना की ओर कहा की समय समय पर हर स्कूल में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। स्कूल के अंकित, आशीष, निधि, भावना चौहान ने शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *