तनवीर
365 माल मुकदमों से संबधित माल का किया निस्तारण
60 आबकारी अधिनियम संबंधी 3355 लीटर अंग्रेजी, देसी व कच्ची शराब का किया विनष्टीकरण
हरिद्वार में दो वर्षों में हुए शराब के मुकदमा से संबंधित मालो को नष्ट किया गया। विनष्टीकरण के लिए टीम का गठन किया गया। जिसमे क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल,नायब तहसीलदार ज्वालापुर यूसूफ अली, आबकारी निरीक्षक हरिद्वार डा0 ज्योति वर्मा व प्रभारी निरीक्षककुन्दन सिह राणा को नियुक्त किया गया।
गटित टीम द्वारा हरिद्वार मे वर्ष 2022-2023 में 20 लाख की लागत की देसी अंग्रेजी कच्ची शराब को पुलिस ने नष्ट किया।आबकारी अधिनियम के तहत 365 मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस द्वारा गढ्ढा खुदवाकर 16475 पव्वे और कुल 3355 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया।


