किडजी स्कूल के नन्हें मुन्नों ने किया थाना कनखल का शैक्षणिक भ्रमण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 अगस्त। कनखल स्थित किडजी स्कूल के नन्हें मुनो ने थाना कनखल का शैक्षणिक भ्रमण किया और। पारिवारिक माहौल में बच्चों ने पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी ली और पुलिसिंग से संबंधित सामान्य ज्ञान प्राप्त किया। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने कहा कि शिक्षा के साथ स्कूली बच्चों को सामाजिक परिवेश की जानकारियां भी देनी चाहिए। इससे बच्चों मे आत्मविश्वास बढ़ता है। अच्छी शिक्षा ही चरित्रवान बनती है। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों को थाने में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा ने कहा कि पुलिस से मिलकर स्कूली बच्चे खूब प्रसन्न हुए। स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियां भी बच्चों को बताई जाती है। इससे बच्चे मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। सामाजिक गतिविधियों बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होती हैं। पुलिस समाज को सुरक्षा प्रदान करती है। कनखल थाने में पुलिस टीम से मिलकर बच्चों ने अनेक जानकारियां हासिल की। प्रियंका शर्मा ने कहा कि आगे भी इस तरह की गतिविधियां जारी रहेगी।

कनखल थाने में तैनात पुलिसकर्मी भावना पवार, गगन, भजराम चौहान, सत्येंद्र भंडारी, धनराम शर्मा, अनिल कुमार सैनी, हरेंद्र रमोला, संजू सैनी, अरविंद नौटियाल, सचिन, सुष्मिता आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन कर थाने की गतिविधियों से अवगत कराया। किडजी स्कूल की अध्यापिकाएं प्रिया माहेश्वरी, जिज्ञासा, मानसी शर्मा, नीलम आदि ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया

स्कूल के बच्चों में आयूषी, पार्थ, सिमरन, नवधा, शुभांकर, अवनी, अपूर्व, आदविक, अयांश, दिव्या, तनीषा, मानवी, रांची, निरवी, वैष्णवी, युवान, विक्रम, प्रानीथ, श्रियांशी आदि बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाए और भारत माता के नारे लगाते हुए पुलिस कर्मियों के साथ वीर शहीदों के बलिदानों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *