तनवीर
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर में 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर में युवक के डूबने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बेसुध स्थिति में बाहर निकाला। जिसके बाद चेतक सिपाही युवक को उपचार के लिए नजदीकी भूमानन्द अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान फहीम पुत्र कल्लू निवासी लोधामण्डी ज्वालापुर के रूप में हुई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों का भी पता लगा रही है।


