महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन से अचंभित हो गयी थी दुनिया-फुरकान अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 2 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व प्रवक्ता फुरकान अली एडवोकेट के शारदा नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता फुरकान अली एडवोकेट ने तथा संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता नौशाद बेग ने किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश की जनता को संदेश दिया था कि हमे विपरीत परिस्थितियो मे भी हिंसा को नही अपनाना चाहिये। महात्मा गांधी ने अहिंसा आन्दोलन के बल पर देश को आजाद कराया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति आन्दोलन को देखकर पूरी दुनिया अचंभित हो गयी थी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री सादगी व ईमानदारी की मिसाल थे। उनकी ईमानदारी आज भी देश की जनता याद करती है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता निसार अब्बासी एवं नौशाद बेग ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के दिखाये रास्ते पर चलकर ही देश का विकास हो सकता है। जाकिर सलमानी, फुरकान गौड, मोनू, दिलनवाज अब्बासी, छोटू, विकास, राव मुर्तजा, मौ.सलीम, पाटु, मौ.मुस्तफा, मुनफैत अली, सुजात अली, शहीद अहमद, मौ.इकबाल, श्याम कुमार कश्यप, जेपी कश्यप, सुल्तान खान, इरशाद अली, फुरकान मंसूरी, साबिर अली, इरफान शाह, आसिफ अली आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *