अमरीश
हरिद्वार, 7 मई। महादलित परिसंघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजा बादल के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान पीड़ितों के उपचार में लगे चिकित्सकों, नर्सो, पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया व फल वितरित किए। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल ने कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है।
मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त घातक कोरोना वायरस का फिलहाल कोई उपचार भी नहीं है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक, नर्स, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारी एक योद्धा की भांति इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। देश की जनता का स्वास्थ्य व जीवन बचाने में लगे सभी कोरोना वारियर्स का यह साहस अत्यन्त प्रशंसनीय है।
ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने योद्धाओं का सम्मान करते हुए नियमों का पालन करे तथा इस महामारी का प्रसार रोकने में सहयोग करे। राजेश बादल ने प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षण के लिए दिनरात प्रयासों में जुटे सभी चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मचारियों पर ईश्वर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे। इस दौरान सुनील कुमार, खैरवाल, संजय कुमार, दीपक कुमार, राजेश छाछर, पप्पू वाल्मिीकि, काला, ममता बादल आदि मौजूद रहे।
—————————-