तनवीर
उत्तराखंड के सच्चे हितैषी थे दिवाकर भट्ट-स्वामी ललितानंद गिरी
हरिद्वार, 1 दिसम्बर। भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक फील्ड मार्शल स्वर्गीय पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट के तरुण हिमालय स्थित आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने स्व.दिवाकर भट्ट के पुत्र ललित भट्ट व अन्य परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट उत्तराखंड के सच्चे हितेषी थे। उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभाई।
राज्य निर्माण के लिए चले लंबे संघर्ष में स्वर्गीय दिवाकर भट्ट को हमेशा याद किया जाएगा। अलग राज्य का गठन होने के बाद दिवाकर भट्ट ने राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियांे को सरकारों से सम्मान दिलाने में भी अहम भूमिका निभायी। स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि दिवाकर भट्ट जैसे क्रांतिकारी नेता के जाने से उत्तराखंड की राजनीति में जो रिक्तता आयी है। उसे पूरा करना तो संभव नहीं होगा। लेकिन उनके विचार और संघर्ष हमेशा राज्य के युवाओं को उत्तराखंड के विकास में योगदान की प्रेरणा देते रहेंगे।
उनके आदर्शों को अपनाकर राज्य को शीर्ष की ओर ले जाने का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने केंद्र एवं राज्य सरकार से हरिद्वार में किसी चौक या मार्ग का नामकरण स्व.दिवाकर भट्ट के नाम पर करने की मांग भी की।


