तनवीर
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। धार्मिक एवं सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने शीतकाल शुरू होते ही साधु संतों की सेवा और स्कूली बच्चों को भोजन और गरम वस्त्रो का वितरण प्रारंभ कर दिया है। बुधवार से प्रारंभ हुए इस सेवा कार्य के अंतर्गत साधु संतों को स्वेटर कंबल और भोजन वितरित किया गया। सेवा कार्य का शुभारंभ करते हुए संस्था के ट्रस्टी ओपी गोयल ने कहा कि शीतकाल में असहाय, निर्धनो को गर्म वस्त्र वितरित करना पुण्य का कार्य है।
यह कार्य प्रतिवर्ष संस्था की ओर से किया जाता है। इस वर्ष भी प्राइमरी स्कूल खड़खड़ी, भूपतवाला के बच्चों को टोपी, मौजे, गर्म वस्त्र सहित भोजन वितरित किया जा रहा है। यह कार्य पूरे महीने निरंतर जारी रहेगा। इस कार्य में समाजसेवी चंद्रकांता गोयल संस्था के प्रबंधक अनुज कुमार मौर्य, दिल्ली से आए अमनदीप, लुधियाना से आए सोमनाथ गोयल भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


