हरिद्वार/ नवनियुक्त कांग्रेस महानगर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष का शिवालिक नगर में प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर महेश प्रताप राणा, राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में सभी को सम्मान मिलता है। भाजपा छल कपट से सरकार बना रही है। जनता कांग्रेस की सरकार चाहती है लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग का गठबंधन जनता के वोट की चोरी कर रहा है।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और ग्रामीण जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी के शासन मे महंगाई बढ़ी है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अवैध नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
इस अवसर पर मुरली मनोहर, तीर्थपाल रवि, पूनम भगत, मधु शर्मा, बीएस तेजियान, अंबिका पांडे, अमित नौटियाल, तेलूराम प्रधान, आस मोहम्मद, पार्षद सुनील कुमार जसविंदर सिंह, अमित गोगाना, गरीबदास, अरूण चौहान, राहुल वाल्मीकि, दिनेश दाबडे, आकाश, ठाकुर रतन सिंह, सीपी सिंह, सत्यपाल शास्त्री, प्रवीण सैनी, राजेंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।


