तनवीर
हरिद्वार, 22 जून। सुल्तानपुर स्थित कोल्हू में हुई चोरी का खुलासा करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला नकब, वाहन व चोरी किए गए सरसों के कट्टे बरामद किए हैं। आरोपी ने वाहन की किश्तें जमा कराने के लिए दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल मुख्य आरोपी के दो साथी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी फुरकान पुत्र नूरहसन ने पुलिस को तहरीर देकर इस्माईलपुर रोड़ स्थित तेल कोल्हू की पिछली दीवार तोड़कर सरसों के 10 कट्टे चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मुखबिर की सूचना पर मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द राठौर निवासी हरबन्सवाला थाना बढापुर जिला बिजनौर यूपी को जोसद्दरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी, आलानकब व चोरी किए गए सरसों के कट्टे बरामद किए गए।
पूछताछ में मनोज राठौर ने बताया कि उसने पिछले महीने छोटा हाथी खरीदा है। जिसकी किश्त जमा करने के लिए पैसे पूरे नहीं होने पर उसने अपने साथियों हुकम व सचिन के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में सुल्तानपुर चैकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल, कांस्टेबल अजीत तोमर व जयपाल शामिल रहे।