दीवाली से एक दिन पूर्व हुई दो हत्याओं से दहली धर्मनगरी

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 अक्तूबर। दीवाली से एक दिन पूर्व दो हत्याओं से शहर में सनसनी फैल गयी। .ऋषिकुल पुल के पास प्रसाद की दुकान लगाने वाले व्यक्ति की पत्थर से वार हत्या कर दी गयी। सवेरा होने पर फोल्डिंग पलंग पर उसका शव बरामद हुआ। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक महेश उर्फ कल्लू नगर कोतवाली अंतर्गत छह नंबर टंकी का रहने वाला है और कई वर्षो से ऋषिकुल पुल के पास प्रसार बेचने का काम करता था।

जानकारी मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल और नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इसके अलावा श्यामपुर थाना क्षेत्रांगर्त चंडीघाट स्थित खत्ता बस्ती में विवाद के बीच साले ने डंडे से पीट-पीटकर जीजा की हत्या कर दी। खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश पास पास रहते हैं। मंगलवार रात दोनों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडो से जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया। जिससे दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया।

गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। दुर्गेश की मौत की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने लड्डू के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। जानकारी मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया। हत्या का मुकद्मा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *