तनवीर
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 25 सितम्बर। तमंचे के साथ रील बनाकर और सोशल मीडिया पर वायरल कर हीरो बनना युवक को भारी पड़ गया। रील वायरल होते ही पुलिस ने युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र है। पुलिस को सोशल मीडिया पर एक युवक की तमंचे के साथ रील वायरल होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी राज उर्फ नरदेव पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम चंदौसी थाना फतेहगढ जिला सम्भल उ.प्र. हाल निवासी माही रेस्टोरेन्ट ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर को हाईवे के पास से 315 बोर के देशी तमंचे के साथ दबोच लिया।
जिस मोबाइल फोन से रील पोस्ट की गयी थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसआई गगन मैठाणी, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत, होमगार्ड नितिन कुमार शामिल रहे।


