तनवीर
हरिद्वार, 5 जनवरी। स्वर्गीय चंद्रपाल मलिक की स्मृति में क्रेजी क्रिकेटर्स ऑफ भेल द्वारा भेल स्टेडियम में आयोजित प्रथम मलिक जी प्रथम मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। 23 नवम्बर 2025 को शुरू हुए टूर्नामेंट में बीएचईएल के विभिन्न विभागांे की 8 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथी भेल नगर प्रशासक संजय पंवार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की और फाइनल मैच में प्रतिभाग करने वाले दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजन समिति को टूर्नामेंट के सफल आयोजन की बधाई देते हुए संजय पंवार ने कहा कि यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह स्मृति, सम्मान और प्रेरणा का मंच भी बना। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से अनुशासन, समर्पण, कर्तव्य और टीम भावना का परिचय दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी प्रोफेशनल और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के साथ खेल को भी जारी रखें और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निष्पक्ष खेल भावना को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर भेल के वरिष्ठ प्रबंधक वित्त देशराज, सामुदायिक केंद्र के सचिव अरूण कुमार, मलिक जी जीरा एवं साकेत एंटरप्राईसेस के को-फाउंडर साकेत मलिक, विनिता मलिक, इंदर बाला मलिक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


