अमरीश
हरिद्वार, 6 अप्रैल। वैश्विक महामारी को देखते हुए पंचायती धड़ा फिराहेडियान ज्वालापुर की ओर से रघुनाथ मंदिर पांडे वाला में रघुनाथ रसोई के माध्यम से पांच सौ भोजन के पैकेट नगर निगम प्रशासन को सौंपे जा रहे हैं। सदस्यों द्वारा स्वयं भी घर घर जाकर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि सदस्यों द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाना बना रहे हलवाईयों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारियां दी जा रही हैं। प्रत्येक सदस्य दूरी बनाकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को हाथों में दस्ताने मूंह पर मास्क का प्रयोग कोरोना वायरस के चलते अवश्य करना चाहिए। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा तो कोरोना को देश से भगाने में मदद मिलेगी।

सचिन कौशिक ने कहा कि प्रशासन को सौंपी जा रही खाद्य सामग्री व खाने के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचने चाहिए। बहुत से परिवार खाने की आस लगाए बैठे रहते हैं। प्रशासन को खाना वितरित करने में भी कार्य योजनाएं तैयार करनी होंगी। किसी को भी भूखा ना रहने दें। संकट की इस घड़ी में सभी को सहयोग करना चाहिए। रघुनाथ मंदिर में खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। रोजमर्रा पांच सौ पैकेट नगर निगम को सौंपकर वितरित करने का काम किया जा रहा है। टीम के सदस्य आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों की आवश्यकता को पूरा करने में जुटे हुए हैं। सचिन कौशिक ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिक वर्ग हैं। सिडकुल के श्रमिकों के समक्ष काफी दिक्कतें पैदा हो गयी हैं। बाहर के श्रमिक काफी आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को जरूरतमंदों के घरों को चिन्हित कर भोजन की आवश्यकता को पूरा करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बेसहारा लोगों की मदद के लिए टीमें गठित की जाएं।
जिससे जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मिल सके। रघुनाथ रसोई में सहयोग करने वाले मंत्री उमाशंकर, सचिन कौशिक, प्रदीप निगारे, संजय खजांके, विपुल मिश्रोटे, अनिल कौशिक, राधेश्याम, विकास पालीवाल, गौरव चक्रपाणी, बाबूराम, संजय वशिष्ठ, सचिन रामचंद्र, शुभम, डा.शिवकुमार भगत, महेश तुम्बड़िया, दीपक मोलाटिया, गोपाल प्रधान, अनिल कौशिक, ज्ञानेंद्र पंडित, विजय प्रधान, अभिषेक वशिष्ठ, निर्मल गोस्वामी, निखिल चक्रपाणी, अंशुल श्रीकुंज, डिंपल आदि शामिल रहे।


