एसपीओ बनकर कांवड़ियों की सेवा में जुटे मनव्वर कुरैशी

Crime Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 जुलाई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी शिवभक्त कांवड़ियों की व्यवस्थाएं लागू कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। पुलिस द्वारा जनपद भर में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोगी के रूप में एसपीओ बनाए गए हैं। मनव्वर कुरैशी भी एसपीओ की डयूटी बाखूबी निभा रहे हैं। जटवाड़ा पुल पर कांवड़ियों की यात्रा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि प्रतिवर्ष विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िएं मनोकामनाएं लेकर धर्मनगरी में पहुंचते हैं।

हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की और लौटते हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनकी यात्रा सुखद हो और उसमें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिन एसपीओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक रूप से करें। कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *