राज्य निर्माण की रजत जयंती पर जनपद में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 अक्तूबर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन सभागार में 25वे राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह कार्यक्रम एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मूयर दीक्षित ने अधिकारियों को जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने, 2 से 9 नवम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने, स्वास्थ्य कैम्प, ? सिंगल यूज़ पॉलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही तथा स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाये।

सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में हैल्प डेस्क स्थापित कर जनता की समस्याओं तथा कार्यों का व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड की कला और संस्कृति का संगम देखने को मिले तथा राश्ट्रभक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये। उन्होने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का सयमबद्धता से निर्वहन करने के निर्देश भी दिये।
मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने बताया कि 25वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जनपद हरिद्वार में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें 2 नवम्बर को योग महोत्सव एवं स्वच्छता सप्ताह चलाया जायेगा। 3 नवम्बर को स्वदेशी से आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें बड़े स्तर पर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 4 नवम्बर झिलमिल झील, वर्ल्ड वाचिंग, मेरे बुर्जुग मेरे तीर्थ कार्यक्रम तथा रुड़की में कयाकिंग आयोजित की जाएंगी तथा रुड़की में उद्योग विभाग द्वारा उद्योग कैंप, स्किल इंडिया, रोजगार मेला कैंप आयोजित किए जाएंगे। 5 नवम्बर को युवा महोत्सव जनपद स्तर पर कराया जायेगा। एवं रोशनाबाद स्टेडियम में हॉकी मैच का आयोजन किया जाएगा। सीसीआर से चीला तक साईकिल रैली आयोजित की जाएगी तथा फिट इंडिया कैंप, क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में किया जाएगा। 6 नवम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के अंतर्गत संत सम्मेलन का आयोजन तथा विकासखंडों एवं निकायों में गीतापाठ, गीता एवं मानस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 7 नवम्बर को किसान सम्मेलन, कृषि गोष्ठी, क्रेडिट कैंप तथा हरिद्वार सहित समस्त विकासखंडों में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 8 नवम्बर को कवि सम्मेलन, गायन एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम ऋषिकुल में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है उसकी सूची समय रहते तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती कार्यक्रम को लेकर भी समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में पद यात्रा तिथि एवं आयोजन स्थल एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई। जिसमें हरिद्वार में 31 अक्तूबर को 8 किमी से 10 किमी तक पदयात्रा, लक्सर – खानपुर में 8 नवम्बर को 8 किमी से 10 किमी तक पदयात्रा, भगवानपुर – रुड़की में 13 नवम्बर को 8 किमी से 10 किमी तक पदयात्रा आयोजित की जएागी। साथ ही नशा मुक्ति अभियान की शपथ का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जनता से सरदार पटेल की जयन्ती के अवसर पर हैशटेग सरदार 150 तथा एक भारत आत्मनिर्भर भारत सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों के विक्रय करने के निर्देश दिए साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को भी शामिल किया करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, नगर आयुक्त रूड़की राकेश चन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सीएमओ डा.आरके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डीओ पीआरडी प्रमोद चंद्र पांडे, एपीडी नलनीत घिल्डियाल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *