तनवीर
हरिद्वार, 20 सितम्बर। बृहष्पतिवार देर शाम जिला आपदा प्रबंधन विभाग एवं मनसा देवी रोपवे कम्पनी उषा ब्रेको कंपनी लिमिटेड ने मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में अग्निशमन अधिकारी मायापुर के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर की टीम भी शामिल हुई। किसी भी आपात स्थिति में रोपवे में आई खराबी के कारण कैसे पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है, का पूर्व अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीमों ने भी प्रतिभागी किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने फायर टीम का सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। मनसा देवी उषा ब्रेको कंपनी लिमिटेड ने भी सभी टीमों का आभार व्यक्त किया।