तनवीर
हरिद्वार, 26 जुलाई। कांवड़ मेले के समापन के बाद नगर निगम ने शनिवार को विशाल स्वच्छता महाभियान चलाया। मेयर किरण जैसल व नगर आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में सभी 60 वार्डो में चलाए गए अभियान में वार्ड पार्षदों व स्थानीय नागरिकों ने भी सहयोग किया। अभियान में नगर निगम के 1200 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी संगठन, छात्र भी सम्मिलित हुए और गलियों, सार्वजनिक स्थलों, घाटों, नालियों की सफाई की।
मेयर किरण जैसल शिवमूर्ति, कनखल, ज्वालापुर, बैरागी कैंप मे सफाई अभियान में शामिल हुई और अपने हाथों से कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान मेयर किरण जैसल ने प्रत्येक माह के अंतिम दिन नगर निगम के सभी वार्डों में स्वच्छता महाभियान चलाने की घोषणा की। मेयर ने कहा कि अभियान में पार्षदों, पर्यावरण मित्रों, सामाजिक संगठनों एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को नगर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए मेयर ने कहा कि नगर निगम प्रतिदिन सफाई का कार्य करता है। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य सफाई में जनसहभागिता को बढ़ाना है।
जब तक नागरिक स्वयं इस कार्य में शामिल नहीं होंगे। तब तक उनके भीतर स्वच्छता का संस्कार नहीं बनेगा। इसलिए हर गली-मोहल्ले के नागरिक स्वयं सफाई आंदोलन का हिस्सा बनकर हरिद्वार को स्वच्छ बनाए। मेयर ने कहा कि हरिद्वार एक पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है। इसे स्वच्छ बनाए रखना प्रशासन के साथ हम सभी नागरिकों का साझा दायित्व है। मेयर ने कांवड़ मेले में पर्यावरण मित्रों के अतुलनीय योगदान की सराहना भी की।