तनवीर
हरिद्वार, 25 जून। मेयर किरण जैसल ने चंद्राचार्य चौक और आसपास के इलाकों में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए चंद्राचार्य चौक पर लगाए गए पंपिंग सेट का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से जानकारी ली साथ ही निर्देश भी दिए। बुधवार को मेयर चंद्राचार्य चौक पर लगाए पंपिंग सेट का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से पंपिंग सेट द्वारा जलभराव से निजात पाने की कार्यविधि की जानकारी भी ली। मेयर ने कहा कि बरसात में चंद्राचार्य चौक, रानीपुर मोड़, भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया के नीचे बरसात में जल भराव हो जाता है।
जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। पंपिंग सेट से पानी की जल्द निकासी होगी और प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बरसात के चलते निगम क्षेत्र के छोटे बड़े सभी नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नालों की सफाई होने से बरसात में जलभराव नहीं होगा। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि हर वर्ष बरसात में भगत सिंह चौक, रेल पुलिया, चंद्राचार्य चौक के आसपास के इलाके में जलभराव होता है। लोगों के घरों और दुकानों में बरसाती पानी भरने से भारी नुकसान और समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में होने वाले जलभराव की निकासी के लिए हर साल चंद्राचार्य चौक पर अस्थाई रूप से पंपिंग सेट लगाया जाता है।