तनवीर
अधिकारियों को दिए सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश
हरिद्वार, 22 अप्रैल। मेयर किरण जैसल ने नगर निगम स्थित कार्यालय पर मध्य हरिद्वार क्षेत्र के सैनेटरी इंस्पेक्टर, सहायक नगर अधिकारी, सफाई नायकों और क्षेत्र पार्षदों के साथ बैठक कर मध्य हरिद्वार की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। मध्य हरिद्वार की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बुलायी गयी बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं से मेयर को अवगत कराया।
मेयर किरण जैसल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी रहती है। इसलिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कूड़ा समय पर उठाया जाए। नालों और नालियों की सफाई नियमित रूप से की जाए। नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी लोगों की समस्याओं और शिकायतों का तुरंत समाधान करें। वार्डो में सफाई अभियान का जायजा लें। जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। स्वस्थ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का मूल आधार है। इसलिए पार्षद भी अपने वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान दें।
लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें। बैठक में सहायक नगर अधिकारी रविंद्र दयाल, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय शर्मा, सफाई नायक कुलदीप, लवकेश, लक्ष्मीचंद, सुदर्शन, पार्षद निशा नौडियाल, मोनिका सैनी, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा, हरविंदर विक्की, आशुतोष चक्रपाणि, योगेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।


