तनवीर
हरिद्वार, 14 दिसम्बर। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की बैठक का आयोजन भेल स्थित सीआईएसएफ कैम्प में किया गया। संगठन के अध्यक्ष रूपचंद आजाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम संगठन के सचिव राजीव नाथ शर्मा के रिश्तेदार स्वर्गीय धर्मपाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपचंद आजाद ने हरिद्वार में सीएलएमएस कैंटीन किस प्रकार खुल सकती और सीजीएचएस डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए की गयी कार्रवाई के संबंध मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी खुलवाने के लिए जल्द ही संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही कैंटीन के विषय को लेकर प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता भी जाएगी।
जिससे कैंटीन की मांग को बल मिलेगा। बैठक में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष रूपचंद आजाद, सहसचिव हरेंद्रपाल सिंह, सोमनाथ शर्मा, गिरीश प्रसाद, सुरेशचंद्र, हरेंद्रसिंह, तारा प्रसाद, केपी सिंह, ओमप्रकाश, एसडी शर्मा, योगेंद्र सिंह, राजकुमार रवि, मेनपाल सिंह, सुभाष कपूर, मदन सिंह, महावीर सिंह, प्रेमसिंह भंडारी, इरफान खान, अर्जुन सिंह, रमेशचंद्र, मामचंद आदि उपस्थित रहे।


