वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती और सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बैठक का आयोजन कर राज्य निर्माण में सहयोगी आंदोलनकारियों, संगठनों और नेताओ को नमन किया तथा राज्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सगठन के सदस्यों को स्थानीय वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का वहिष्कार करने की शपथ दिलाई।
ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण मंें आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि रियायतों का भारत में विलय कराकर देश को एकता के सूत्र मे बांधने वाले सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर ही सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को समय रहते व्यापारियों के साथ बैठक कर चीनी मांझे के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। जिससे कि चीनी मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

न बैठक के दौरान हरिलोक तिराहे पर अंडरपास बनाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार भी जताया। .बैठक में बीपी गोयल, विद्यासागर गुप्ता, रामसागर सिंह, संतराम, एपी गौड, सुन्दरलाल, हरदयाल अरोड़ा, एसएन बत्रा, लालता प्रसाद, भौपाल सिंह, महेंद्र शर्मा, एससीएस भास्कर, गुलाब राय, किशोरीलाल कौशिक, द्वारकादास, ताराचंद, बाबूलाल, शिवचरन, हरीनाथ, श्याम सिंह, सीताराम, प्रेम भारद्वाज, पीसी धीमान, बदन सिंह, शिवकुमार, शिव बचन आदि वरिष्ठजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *