विडियो :-कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर व्यापारियों ने किया पुलिसकर्मियों व एसपीओ को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 16 जुलाई। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर व्यापारियों ने मेला सीओ अनिल जोशी, खड़खड़ी चैकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार व सभी एसपीओ को भगवान शिव व माता पार्वती की तस्वीर तथा पटके पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि एसएसपी अजय सिंह, डीएम धीराज सिंह गर्बयाल एवं पुलिस व प्रशासन की समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष भारी बारिश के साथ चुनौतियांे का सामना करते हुए प्रसाशन ने जिस कुशलता के साथ हाइवे और शहर के अंदर सड़कों पर यातायात पर व्यवस्था सम्भाली उससे कावड़ियों, स्थानीय निवासियो व व्यापारियों को परेशान नही होना पड़ा।

इसके लिए प्रसाशन बधाई का पात्र है। इस अवसर पर समाजसेवी एसपीओ विकास शर्मा, विपिन शर्मा, आशु बर्थवाल, लखनलाल चैहान, प्रमोद गिरी, भूदेव शर्मा, विकल राठी, डा. श्याम पूरी, अंकुश भाटिया, मांदाता गिरी, मधुकांत गिरी, मनोज चौहान, संदीप कुमार, अनुज सिंघल, देव पांडेय, नीरज पाल, आशीष जैन, शिवेश महेश्वरी, एसएन तिवारी, अनिल कुमार, हरीश भट्ट, गणेश शर्मा, दीपक मेहता, गोपी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *