तनवीर
हरिद्वार, 10 मार्च। महानगर कांग्रेस कमेटी मेयर को ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब बोर्ड बैठक बुलाकर जाह्नवी मार्केट व बस अड्डे के स्थानांतरण को रोकने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान हरिद्वार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जाह्नवी मार्केट, बस स्टैंड या नगर निगम से जुड़े मामलों पर निर्वाचित बोर्ड फैसला करे। युवा नेता वरुण बालियान और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों की रक्षा व स्थानीय मुद्दों पर निर्वाचित बोर्ड में ही फैसला लिया जाए।
पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि कॉरिडोर की डीपीआर नगर निगम बोर्ड के समक्ष रखी जाए। महानगर महासचिव तरूण व्यास और पार्षद हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मेयर जल्द बोर्ड बैठक बुलाकर व्यापारियों के हितों की रक्षा करें। जिससे व्यापारियों व स्थानीय लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप फैसला लिया जाए। पार्षद सोहित सेठी और सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से जुड़े मामलों में निर्वाचित बोर्ड को बाईपास किया गया तो कांग्रेसजन चुप नहीं बैठेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल, पार्षद सन्नी कुमार, नौमान अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, मयंक सिंह, अकरम अंसारी, लाली गोड़, अजय गिरी, हिमांशु राजपूत, दीपक टण्डन, ऋषभ वशिष्ठ, शंकर अग्रवाल, डुंगर सिंह, हर्ष कपिल, चंदन पाण्डेय आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।


