शिक्षा से ही अज्ञान रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के तहत किया आओ स्कूल चलें नामांकन कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार, 25 मार्च। आईटीसी सीएसआर के मिशन सुनहरा कल शिक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ज्वालापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय नं.5 में लोकमित्र संस्था की और से आओ स्कूल चलें नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल से ड्रापआउट बच्चांें की पहचान कर उन्हें स्कूल भेजने पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, प्राथमिक विद्यालय नं.5, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.3, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराय के प्रधानाध्यपक, वार्ड पार्षद, अभिभावकों ने विचार रखे।

इस दौरान बच्चों ने समूह नृत्य, नाटक, कविता आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन लोकमित्र कार्यक्रम समन्वयक जाफरी ने किया। इस दौरान विचार रखते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि शिक्षा पर प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। बच्चे देश का भविष्य हैं। शिक्षा हासिल कर बच्चे जिम्मेदार नागरिक बनें और देश की तरक्की में योगदान करें। इसके लिए सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। खासतौर पर अभिभावकों का दायित्व है कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे।

उन्होंने कहा कि आईटीसी सीएसआर मिशन सुनहरा कल स्कूल ना जा पाने वाले बच्चों व बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए कार्यक्रम चला रहा है। आईटीसी का यह प्रयास सराहनीय है। सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही अज्ञान रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है। इसलिए अभिभावक बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। आईटीसी के प्रयासों की सराहना करते हुए राव आफाक अली ने एक शेर भी पढ़ा-‘इनकी हिम्मत को सराहो, इनके हमराह चलो, इन्होंने शमा जलायी है, अन्धेरे के खिलाफ।
इस अवसर पर सबिया कुरैशी, कलावती, शालू रानी सानिया, नुजहत, खुशनुमा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *