तनवीर
हरिद्वार, 23 मार्च। शहीदी दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च पार्क में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखेदव व राजगुरू की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि आज ही के दिन भारत माता के तीनों वीर सपूतों ने हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद किया था।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट और राजीव भार्गव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों के शहीदी दिवस पर हमें समाज में जहां भी अन्याय हो उसके खिलाफ न्याय के लिए आवाज बुलंद करने का संकल्प लेना चाहिए। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित सेठी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज में असमानता और शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं।
युवा नेता अजय गिरी और हिमांशु राजपूत ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को शोषण मुक्त कर सकें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी मुकेश त्यागी, अरूण राघव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, रवि प्रजापति, रितेश पाण्डेय, करन प्रजापति, आयुष रावत, वीरेंद्र भारद्वाज, शिवा लोधी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।


