तनवीर
हरिद्वार, 3 नवम्बर। राज्य मंत्री सुनील सैनी ने क्रिकेट विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। टीम को बधाई देते हुए राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराकर विश्व चैपिंयन बनी भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है और साबित कर दिया है कि भारत की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। पूरा देश अपनी बेटियों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा हैं। यह जीत भारत की बेटियों के लिए एक उदाहरण है।
इस जीत से भारत की बेटियां प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगी। सुनील सैनी ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को भी बल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी इस जीत से साकार हुआ है। देश की बेटियां सशक्त होगी तो देश निश्चित ही विश्व पटल पर सबसे आगे होगा।


