तनवीर
हरिद्वार, 22 सितम्बर। परिजनों से नाराज होकर बैग में लाखों रूपए की नकदी और जेवर लेकर आधी रात को साईकिल से जा रहे एक नाबालिक को लकसर कोतवाली पुलिस ने संरक्षण में लेकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शनिवार की रात लकसर कोतवाली पुलिस टीम सुल्तानपुर लकसर रोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुल्तानपुर की तरफ से साईकिल पर आ रहे एक नाबालिक को रोकर पुलिस ने उसके पास मौजूद पिठू बैग की तलाशी ली तो बैग में 7 लाख 15 हजार रूपए की नकदी और दो सोने की अंगूठी, एक जोडी कान की बालियां, 5 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि वह परिजनों से नाराज होकर मकान बनाने और बहन की शादी के लिए रखे रूपए और जेवर लेकर घर से निकला है। पुलिस ने बालक परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। सूचना पाकर कनखल निवासी बालक के पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर लकसर कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने बालक को नकदी, जेवरात और साइिकल सहित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के पिता व चाचा ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा परिवार बालक को तलाश कर रहा था। पुलिस की सतर्कता की वजह से वह सकुशल मिल पाया है। पुलिस सतर्क नही होती तो उसके साथ कोई भी गंभीर घटना हो सकती थी।


