तनवीर
विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सुविधा संपन्न बनाना लक्ष्य-रवि बहादुर
हरिद्वार, 8 अगस्त। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हद्दीपुर में बनाए गए विधायक रवि बहादुर के कांग्रेस कैंप कार्यालय का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री चौधरी किरणपाल वाल्मीकि, विधायक हाजी फुरकान अहमद, विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक वीरेन्द्र जाति और विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जनता की सेवा के लिए हद्दीपुर में कैम्प कार्यालय खोला गया है।
कार्यालय के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र की जनता से जनता से संवाद कायम करनें आसानी होगी। रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर सुविधा संपन्न बनाना उनका लक्ष्य है। क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य कराए गए हैं। जो क्षेत्र रह गए हैं। उनमें भी जल्द ही विकास कार्यो का पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं। वे हर वक्त जनता की सेवा के लिए खड़े हैं।
इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति, पूर्व राज्य मंत्री चौधरी किरणपाल वाल्मीकि, जिला पंचायत सदस्य उस्मान अली, जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, प्रधानाचार्य घनश्याम, प्रधान सुशील कुमार, प्रधान ताहिर, रदीलाल, मुन्नीलाल, कमलजीत, प्रधान शुभम चौहान, अशोक सैनी, हारून चौधरी, मुसर्रफ, प्रधान मुस्तफा, शमशेर अली, महेन्द्र सैनी, छतरपाल सैनी, भजन सिंह, राहुल सैनी, बाबर, सैफ अली, अर्जुन कर्णवाल, ऐजाज़ अली, अनिल भास्कर, मनोज कौशिक, रवि कुमार, विजयपाल, प्रकट सिंह, लोकेश, पिंटू सैनी, पप्पू सैनी, पंकज सैनी सैनी सहित सहित हजारों की तादाद में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।