विधायक रवि बहादुर ने शुरू कराया सड़क निर्माण कार्य

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 21 दिसम्बर। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने ग्राम खेडी शिकोहपुर में लगभग 99 लाख 86 हजार रुपये के लागत से बनने वाली आंतरिक सड़को के निर्माण का शुभारंभ किया। इसके अलवा ग्राम हसनवाला में भी 95 लाख 67 हजार रुपये की लागत के विकास कार्यों व ग्राम हसनवाला की आंतरिक सड़को का ग्रामीण जनों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया।

विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। उन्होंने विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूलमाला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रधान मिनी शफात, राव रिफाकत खां, राव गुड्डू प्रधान, राव फसात प्रधान, राव सफात अली, मन्ववर कुरैशी, राव आदिल, जुबेर पुंडीर, शारिक अली, प्रवेज अली, राव रहीस, अशोक सैनी, मुस्तकीम प्रधान, उस्मान, आदेश कम्बोज प्रधान, अब्दुल खालिक, शाहजेब अली, वक़ार राणा, राव जुनेद, राणा शुभम चौहान, नसीर अली, सागर बेनीवाल, सुमित सैनी, मोहित चौहान, भंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *