तनवीर
हरिद्वार, 1 अप्रैल। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। अमर कालोनी निवासी नौशाद अली ने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइ्र्रकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसआई शमशेर अली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर 1.महकार अली पुत्र तजम्मूल हुसैन व मौहम्मद आतिफ पुत्र सलीम निवासी काजी कॉलोनी मौहल्ला पावधोई ज्वालापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाईकिल बरामद कर ली। गिरफ्तार किए गए महकार के खिलाफ चोरी के कई मुकद्मों के साथ गैंगस्टर एक्ट व पाॅक्सो का मुकद्मा दर्ज है।


