तनवीर
हरिद्वार, 2 नवम्बर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस अग्रयोधिन् 4.0 का आयोजन किया गया। खेल समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा कनक टपरानिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, सहयोग और लगन की सीख देते हैं। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के खेल कौशल की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि कनक टपरानिया विद्यालय की गौरवशाली पूर्व छात्रा हैं।
उनकी उपलब्धियां हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। आज उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाकर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम का समापन मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा परिवेश उत्साह और उमंग से सराबोर था।


