तनवीर
पैट्रोल टेंक के ब्लास्ट होने का था खतरा, मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने पाया आग पर काबू
धनौरी रोड कलियर में हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग करते हुए कार में आग लग गई।आग को तुरंत ही फायर स्टेशन रुड़की द्वारा बुझाया और कार के पेट्रोल टैंक को फटने से बचाया। लेकिन अर्टिगा कार 90% जल चुकी है।
वाहन स्वामी ने बताया कि निजी वाहन से हरिद्वार से कलियर आने के दौरान धनोरी से आगे कलियर की ओर वाहन से बहुत तेजी से धुआं निकलने लगा। कार सवार जैसे ही कार से नीचे उतरे तो वाहन ने अचानक आग पकड़ ली।